Last Updated By :
admin
On :
02-Aug-2024
मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में तेज वर्षा की संभावना है, जिससे जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। रांची नगर निगम सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि कृपया अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरी वस्तुएं पहले से तैयार रखें। जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर हमारे टॉलफ़्री नंबर 1800-570-1235 या Whatsapp 814-123-1235 पर तुरंत सूचित करें
No Attachment